बस्ती जिला कारागार में डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा मंगलवार की देर रात छापामारी की

बस्ती जिला कारागार में डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा की टीम ने मंगलवार की देर रात छापामारी की। 



जिला स्तरीय अफसरों के साथ ही आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने जेल के एक-एक कोने को खंगाल डाला। चेकिंग के दौरान एक बैरक से एक मोबाइल और चार्जर बरामद किया गया है। देर रात छापेमारी की कार्रवाई को शहर के आईसीआईसीआई बैंक में हुई 48.23 लाख की लूट से जोड़कर देखा जा रहा है। देर रात फोर्स जेल में पहुंची तो अधिकतर कैदी सो रहे थे। अचानक जांच अभियान शुरू होने से सभी सकते में आ गए।


करीब एक घंटे तक चली छापेमारी के दौरान अफसरों ने जेल अधिकारियों व बंदी रक्षकों से बातचीत कर जानकारी ली।